** ईएसआई, ईपीएफ का पैसा देगी सरकार
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रधान सचिव एसएस ढिल्लों ने बताया कि सभी अकुशल कर्मचारियों को न्यूनतम 8100 रुपये वेतन दिया जाएगा। उनका कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) और कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) का पैसा सरकार जमा कराएगी। इससे कर्मचारियों को करीब 1200 रुपये का लाभ होगा। न्यूनतम वेतन में हर साल पांच फीसदी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेशन (एसीपी) योजना में भी संशोधन किया गया है। अब एसीपी 8,16 और 24 वर्ष की सेवा अवधि पूरी होने पर मिलेगी।
एसीपी योजना के तहत ग्रुप तीन और चार के कर्मचारियों के वेतनमान में ग्रेड पे संशोधित किया गया है। अब ग्रेड-पे 1650 से बढ़कर 1800 रुपये, 1800 से बढ़कर 1900 रुपये, 1900 से बढ़कर 2000 रुपये, 3300 से बढ़कर 3600 रुपये, 3600 से बढ़कर 4000 रुपये, 4000 रुपये से बढ़कर 4200 हो गया है। उन्होंने बताया कि उदाहरण के तौर पर जिस चतुर्थ कर्मचारियों को पहले 30 वर्ष की सेवा के बाद 1900 रुपये ग्रेड-पे मिलती थी, उसे अब 24 वर्ष की सेवा के बाद 2000 रुपये ग्रेड-पे मिलेगी।
इसी तरह तृतीय श्रेणी के जिस कर्मचारी को पहले 30 वर्ष में 3300 रुपये ग्रेड-पे मिलती थी, अब उसे 24 वर्षों में 3600 रुपये ग्रेड-पे मिल जाएगी। इस दोनों फैसलों से तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के लगभग 80 फीसदी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.