** तीनों लेवल में साढ़े छह फीसद ही हो पाए पास, रिजल्ट घोषित
भिवानी : प्रदेश के लगभग 94 प्रतिशत भावी शिक्षक अपनी पहली ही परीक्षा में फेल हो गए हैं। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में मात्र साढ़े छह फीसद ही पास हो पाए हैं।
प्रदेश के सैकड़ों डीएड व बीएड की डिग्री हासिल कर चुके इन भावी शिक्षकों के फेल होने से इन संस्थाओं की शाख पर सवाल खड़े होने लाजिमी हैं। इस बार के एचटेट में प्रदेश के 3 लाख 15 हजार 763 भावी शिक्षक फेल हो गए हैं।
पिछले कई साल के एचटेट रिजल्ट में शायद यह सर्वाधिक हो सकती है। गौरतलब है कि प्रदेश की सैकड़ों बीएड व डीएड संस्थाएं हर साल हजारों छात्रों को भावी शिक्षक के रूप में तैयार कर रही हैं। बीएड व डीएड की डिग्री लेने के बावजूद इस बार लगभग सवा तीन लाख भावी शिक्षक प्रदेश में होने जा रही शिक्षक भर्ती से वंचित होंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.