रेवाड़ी : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक नेहरू पार्क में जिला प्रधान चंद्रहास की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद संघ सदस्यों की ओर से बिजली मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर सन 2000 में भर्ती जेबीटी अध्यापकों पर सकारात्मक प्रस्ताव पेश करने की मांग की गई।
दोबारा मेरिट लिस्ट बनाने के दिए आदेश
जिला प्रधान का कहना है कि वर्ष 2000 में 3206 जेबीटी अध्यापकों की नियुक्ति की गई थी। इस पर पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने नई अध्यापकों की नियुक्ति को खारिज कर नए सिरे से दोबारा मेरिट लिस्ट बनाकर नियुक्ति पत्र जारी करने के बारे में आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पिछले 14 वर्षों से विभिन्न सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक परेशानी में समय बिता रहे हैं। इस मौके पर महासचिव संदीप यादव, उमेश यादव, सुरेंद्र सिंह, बबरूभान, अशोक यादव, कृष्ण कुमार, रवि, निहाल सिंह, होशियार, ललित कुमार, सत्येंद्र, भारती, रेनु यादव, बिरेंद्र, श्योप्रकाश, पुरुषोत्तम, भूपेंद्र, रतन सिंह, अनीता, अंजूबाला, मंजू, राजबाला, पूनम, सविता आदि मौजूद रहे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.