हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों की खुलकर विरोध करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत 21 फरवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। यह जानकारी संघ के पूर्व राज्य सचिव कृष्ण कुमार निर्माण ने दी। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन के मुख्य तौर पर दो एजेंडे होंगे। जिनमें गेस्ट टीचरों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को समर्थन देना तथा उनको तत्काल प्रभाव से गेस्ट टीचर को रेगुलर करना है।
पूर्व राज्य सचिव कृष्ण कुमार निर्माण ने सर्विस रूल 2012 एक तरह का तुगलकी फरमान है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
उन्होंने मांग की कि प्राचार्य पदोन्नति में एमए की शर्त, प्राध्यापक (पीजीटी) की पदोन्नति में विषय अनिवार्यता एवं बीएड की शर्त को तत्काल सर्विस कल से निरस्त करके संशोधित पत्र जारी किया जाए ताकि अध्यापकों में बनी असमंजस की स्थिति दूर हो और पदोन्नति का रास्ता साफ हो। इस अवसर पर उनके साथ रोशन राणा, नरेंद्र चोपड़ा, मोहन बूरा, जयप्रकाश शास्त्री, अनिल सैनी, श्यामलाल पोडिया, श्यामलाल शास्त्री, जगतार सिंह, अजय कुमार, त्रिलोक शास्त्री, सुरेंद्र टपराना, शमशेर सिरसल आदि उपस्थित थे। dbkrnl
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.