चंडीगढ़ : गरीब बच्चों का निजी स्कूलों में पढ़ाई का सपना जल्द साकार होता दिख रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसका खाका तैयार कर लिया है। बच्चे सीधा निजी स्कूलों में आवेदन नहीं करेंगे, बल्कि हरियाणा नॉलेज कारपोरेशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन व डाइट सहित 121 सुविधा केंद्रों पर आवेदन फार्म जमा किए जा सकेंगे। 30 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, 15 फरवरी फार्म जमा करने की अंतिम तिथि है। दाखिला के साथ फीस माफी के लिए भी आवेदन करना होगा। इससे लगभग साढ़े तीन लाख गरीब बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ सकेंगे।
निजी स्कूलों में हाईकोर्ट के आदेश अनुसार नियम 134 ए के तहत दस फीसद व सरकार से रियायती दरों पर जमीन आवंटित कराने वाले स्कूलों को बीस प्रतिशत सीटें पहली से 12 वीं कक्षा तक गरीब बच्चों के लिए आरक्षित करनी हैं। आरक्षण से अधिक आवेदन फार्म आने पर पात्र छात्रों का चयन ड्रा के जरिए किया जाएगा। ड्रा तीन चरणों में 18 मार्च, 24 मार्च व 31 मार्च को होगा। शिक्षा विभाग ने आदेशों को लागू कराने के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर जिला एवं खंड शिक्षा अधिकारियों की अध्यक्षता में समितियों का गठन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। आरक्षण न देने वाले निजी स्कूलों की मान्यता इन समितियों की सिफारिश पर रद कर दी जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने अभी 121 सुविधा केंद्रों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन दो जमा पांच मुद्दे जन आंदोलन के संयोजक सत्यवीर हुड्डा का कहना है कि उनका संघर्ष रंग लाने लगा है। हुड्डा के अनुसार अगर आदेश धरातल पर लागू नहीं कराए गए तो आगामी चुनाव में शिक्षा को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया जाएगा।
यह रहेगी व्यवस्था
यह रहेगी व्यवस्था
- निजी स्कूलों को आरक्षित सीटों की पूरी जानकारी अपनी व शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर डालनी होगी।
- सभी निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग के आइटी विंग की ओर से लॉगिन व पासवर्ड दिया जाएगा।
- दाखिला के आवेदन फार्म ऑनलाइन व ऑफ लाइन दोनों तरह से स्वीकार्य होंगे।
- दाखिला की जानकारी एसएमएस, वेबसाइट, अखबारों व सूचना पट पर सांझा की जाएगी।
- ड्रा के तीनों चरण संपन्न होने के बाद सीटें खाली रहने की जानकारी 15 अप्रैल तक देनी होगी।
- दाखिला फार्म हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रकाशित dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.