.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday, 2 July 2014

विश्व जनसंख्या दिवस : 150 स्कूलों में मनेगा विशेष सप्ताह

** कक्षा 6 से 8 के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई योजना, होंगी वाद-विवाद प्रश्नोत्तरी 
नारनौल : जनगणना कार्य निदेशालय हरियाणा के निर्देश पर राज्य के स्कूली बच्चों को जनगणना-2011 की प्रमुख बातों से अवगत कराने के लिए विश्व जनसंख्या दिवस सप्ताह मनाया जाएगा। इसके लिए राज्य में सेशंस एंड यू कार्यक्रम चलाया जाएगा जो हर जिले के 150 स्कूलों में चलेगा।  
उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि प्रत्येक दशक में देश में एक बार जनगणना कराई जाती है। यह देश की सबसे बड़ी प्रशासनिक कार्यवाही होती जिसमें प्रमुख आंकड़े एकत्रित किए जाते हैं। इसमें केवल लोगों की गणना ही नहीं होती बल्कि उनके पास किस तरह के घर हैं तथा उनकी शिक्षा का स्तर तथा जीवन स्तर का आंकलन किया जाता है। अब तक निदेशालय द्वारा जनसंख्या, कामकाजी जनसंख्या, आयु वर्ग अनुसार जनसंख्या तथा निशक्तजनों की जनसंख्या का आंकड़ा www.censusindia.gov.in पर डाला जा चुका है। डीसी ने बताया कि प्रत्येक जिले के विशेषकर कक्षा छह, सात आठ के बच्चों को ध्यान में रखकर इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर इस कार्यक्रम की शुरूआत होगी। इस सप्ताह के दौरान स्कूलों में सुबह प्रार्थना के दौरान जनगणना के बारे में बताया जाएगा। कक्षाओं में इस विषय पर बच्चों में वाद-विवाद, इसी विषय पर क्विज तथा नक्शा आंकड़ा सीट का प्रदर्शन भी किया जाएगा ताकि बच्चे बेहद आसान ढंग से जनगणना के महत्व को समझ सकें। इसी मौके पर छात्रों को वेबसाइट पर जानकारी देखने के लिए भी जागरूक किया जाएगा ताकि वह हर प्रकार की जानकारी से अवगत रहें।                 db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.