हिसार : हरियाणा स्कूल एजुकेशन आफिसर्स एसोसिएशन की पटेल नगर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुई है। जिला प्रधान एसएन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि प्राचार्य, बीईओ, बीईईओ, डिप्टी डीईओ, डीईओ को ग्रेड पे छह हजार से बढ़ाकर 7600 रुपये दिया जाए। एसोसिएशन के जिला प्रधान एसएन सिंह ने बताया कि छठा वेतन लागू होने के बाद हरियाणा में आफिसर्स को छह हजार रुपये ही ग्रेड पे दिया जा रहा है। हरियाणा के मुकाबले दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व केंद्रीय विद्यालय में 7600 रुपये ग्रेड पे दिया जा रहा। पड़ोसी राज्य पंजाब में 6600 ग्रेड पे है। सिंह ने बताया कि सभी सरकारी विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षा अधिकारी 8 जुलाई को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम डीसी को ज्ञापन सौपेंगे। क्लास वन का दर्जा मिलने के बाद सम्मानजनक ग्रेड पे नहीं मिल रहा है। रोष स्वरूप 5 व 7 जुलाई को स्कूल में काले बिल्ले लगाकर आफिसर्स प्रदर्शन करेंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.