.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday, 3 July 2014

पांच घंटे तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन का घेराव

पंचकूला : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन बुधवार को पांच घंटे तक कमरे में कैद रहे। जनचेतना पार्टी के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने अपने युवा समर्थकों के साथ चेयरमैन व आयोग के सदस्यों का घेराव किया।
आंदोलनकारी चेयरमैन का इस्तीफा मांग रहे थे। शर्मा कार्यकर्ताओं सहित उनके कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए और कार्यालय से बाहर नहीं निकलने दिया। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने शर्मा को दर्जनों कार्यकर्ताओं सहित हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। हालांकि शाम को उन्हें छोड़ दिया गया। जनचेतना पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में युवा सम्मेलन को संबोधित करने आए हुए थे। 
इस दौरान शर्मा ने आरोप लगाया कि अयोग्य लोगों को सरकार नौकरियां बांट रही है, जबकि शिक्षित और प्रतिभाशाली युवक नौकरी का इंटरव्यू देते रह जाते हैं। उन्होंने आयोग के चेयरमैन और सदस्यों पर धांधली के आरोप लगाए और आयोग के पदाधिकारियों का पुतला फूंका। इसके बाद आयोग के चेयरमैन विजय चुघ को ज्ञापन सौंपा और सदस्यों सहित उनका इस्तीफा मांगा।                                                     dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.