चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अतिथि अध्यापकों को भरोसा दिया है कि उनकी नैया वे ही पार लगाएंगे। उन्होंने कहा कि 90 फीसदी नैय्या वे पार लगा चुके हैं और बाकी 10 फीसदी के लिए ऐसा रास्ता बना दिया है कि किसी के रोके भी आपकी नैय्या रूक नहीं सकती।’
यहां प्रदेशभर से आए अतिथि अध्यापकों को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने यह बात कही। ये अतिथि अध्यापक 10 वर्ष की सेवा अवधि पूरी करने वाले विभिन्न वर्गों के कर्मचारियों को नियमित करने के लिए बनाई गई नीति के लिए मुख्यमंत्री हुड्डा का आभार जताने यहां आए थे। हुड्डा ने कहा कि ‘कागज पर लिखा लें, यह पौधा मेरा स्वयं का लगाया हुआ है, यदि आपका भला मैं नहीं कर सकता तो कोई दूसरा और बिल्कुल भी नहीं कर सकता।’ यदि मेरी नीयत में खोट होती तो आज आप यहां नहीं बैठे होते।
मुख्यमंत्री ने अतिथि अध्यापकों से कहा कि वे हर बच्चे को अपना बच्चा समझकर पढ़ाएं और अच्छे समाज के निर्माण के लिए उनमें काबिलियत पैदा करें। गेस्ट टीचर्स यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष अरुण मलिक ने कहा कि सरकार ने अतिथि अध्यापकों को जो वेतन और सुविधाएं दी हैं, वे पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं। इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारियों ने हुड्डा को पगड़ी व स्मृति चिह्न भेंट कर समानित किया। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.