भिवानी : अपनी मांगों को लेकर बेरोजगार कला अध्यापक समिति के आहवान पर प्रदेश के सभी जिलों से आए पदाधिकारी रविवार को नेहरू पार्क में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सरकार के प्रति रोष जाहिर किया। इस मौके पर समिति के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप रानीला के नेतृत्व में 21 सदस्यों की प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी का गठन किया गया। इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि यह कमेटी 20 जुलाई से पहले अपनी मांगों को लेकर प्रदीप रानीला के नेतृत्व में सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलेगी। समिति अध्यक्ष रानीला ने बताया कि कला अध्यापक अपनी मांगों को लेकर 2006 से लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि या तो सरकार कला अध्यापकों को पुराने नियमों के आधार पर नियुक्त करे कला विषय को पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक अनिवार्य विषय घोषित करे। मगर सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश के 20 हजार बेरोजगार कला अध्यापक सरकार की मनमानी के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वे दिल्ली में जंतर मंतर पर अपना धरना देंगे। वहां वे तब तक अपना धरना जारी रखेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाएंगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.