चंडीगढ़ : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग पर आरटीई की आड़ में प्राथमिक शिक्षकों के सैकड़ों पद खत्म करने का आरोप लगाया है। संघ ने आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतने की भी चेतावनी दी है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान विनोद ठाकरान, महासचिव दीपक गोस्वामी, प्रदेश कार्यकारी समिति सदस्य राजेश बैनीवाल, विनोद चौहान, जगदीश चंद्र नरेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग व सरकार ने बीते वर्ष एक नीति बनाई थी। इसके तहत जिन स्कूलों की छात्र संख्या 15 से कम थी उन्हें मर्ज करने का प्रस्ताव पारित किया था, वे स्कूल तो अब भी ज्यों के त्यों हैं, लेकिन जिन स्कूलों में 100 से 150 छात्र संख्या है और गांव में एक ही स्कूल है, उन्हें समायोजित कर दिया है। इससे पूरे प्रदेश में करीब 900 पद शिक्षकों के खत्म हो रहे हैं। संघ इसका विरोध करता है और 8 जुलाई को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर होने वाले प्रदर्शन में इस मुद्दे को उठाया जाएगा। 15 जुलाई को होने वाली ‘शिक्षा बचाओ सम्मान बचाओ’ रैली के माध्यम से शिक्षक स्कूल बंद कर शिक्षा सदन पंचकूला का घेराव करेंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.