पानीपत : वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीएआर) तैयार करने के लिए निदेशालय से भेजे गए प्रोफार्मा से सात सरकारी स्कूलों के इंचार्ज बेखबर हैं। हिदायत के बावजूद बुधवार तक डीईओ कार्यालय से प्रोफार्मा व शिक्षक सेतु नहीं उठाया। विभागीय कार्रवाई के लिए इंचार्जो की सूची निदेशालय भेजी जाएगी।
शिक्षा निदेशालय ने पहली बार सभी कैटेगरी के अध्यापकों के आत्म मूल्यांकन का फंडा तैयार किया है। प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रत्येक शिक्षक प्रोफार्मा भरकर आत्म मूल्यांकन करेंगे। बीते 15-16 जून को ही शिक्षक सेतु व एपीएआर का प्रोफार्मा डीईओ कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में 18 जून को एडिशनल डायरेक्टर ने सभी डीईओ को हिदायत दी कि स्कूल खुलने से पहले स्कूल इंचार्जो को बुलाकर बांट दिया जाए।
जिले में 23-26 जून तक प्रोफार्मा बांटने की तिथि निर्धारित की गई। डीईओ कार्यालय से बार बार सूचना देने के बावजूद 30 जून तक 16 सरकारी स्कूलों के इंचार्जो ने लापरवाही बरतते हुए प्रोफार्मा उठाना मुनासिब नहीं समझा। एक जुलाई को स्कूल खुलने पर यह प्रोफार्मा सभी शिक्षकों को दिया जाना था।
इन स्कूलों में नहीं बंटा प्रोफार्मा
जीएसएसस खोजकीपुर, जीएसएसएस पसीनाखुर्द, जीएसएसएस गोयलाखुर्द, जीएचएस अट्टा, जीजीएचएस करहंस, जीएचएस धर्मगढ़, जीएसएसएस सौदापुर, जीएचएस निंबरी व जीएचएस शौंदापुर के स्कूल इंचार्जो ने एपीएआर प्रोफार्मा नहीं प्राप्त किया। डीईओ कार्यालय में रखा प्रोफार्मा स्कूल इंचार्जो की बाट जोह रहा है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.