हरियाणा सहायता प्राप्त विद्यालय अध्यापक संघ मुख्यमंत्री की वादा खिलाफी के विरूद्व 23 जून से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। संघ के महासचिव राकेश शर्मा ने बताया कि 204 एडिड स्कूलों के अध्यापक स्वीकृत पदों पर कार्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने 10 नवंबर 2013 को अपनी गोहाना रैली में स्वीकृत पदों पर कार्य कर रहे अध्यापकों को सरकारी विद्यालयों में समायोजित करने की घोषणा की थी जो एक जनवरी 2014 से लागू होनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे कुछ तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए ऐसा करने से मना कर दिया। ये तकनीकी कारण क्या है इसका अभी तक पता नहीं चला है। इसके विरूद्व एडिड स्कूल अध्यापक जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं।
प्रत्येक जिले से अध्यापक इस धरने में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राम विलास शर्मा ने जंतर-मंतर पर पहुंच कर एडिड स्कूल अध्यापक संघ को अपना समर्थन दिया। राम विलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही इन अध्यापकों को समायोजित कर लिया जाएगा। राकेश शर्मा के अनुसार इस मांग को अपने घोषणा पत्र में शामिल करने की बात भी भाजपा ने कही है। dbymnr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.