** चंडीगढ़ में प्रतिनिधिमंडल को सीएम से मुलाकात का दिया आश्वासन
रोहतक : मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने जा रहे जेबीटी छात्रों को पुलिस ने मानसरोवर पार्क पर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई, लेकिन स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया। पुलिस ने करीब दो घंटे बाद प्रदर्शनकारियों को बिना कोई कार्रवाई किए रिहा कर दिया। 1पुलिस व प्रदर्शनकारियों में झड़प : इससे पूर्व, जेबीटी स्टूडेंट्स फोरम के आह्वान पर मंगलवार को प्रदेश भर के सैकड़ों विद्यार्थी मानसरोवर पार्क में एकत्रित हुए। विद्यार्थियों ने सरकार पर बेवजह इंटर्नशिप थोपने का आरोप लगाया है। फोरम के राज्य संयोजक शाहनवाज ने कहा कि सरकार की इंटर्नशिप की नीति छात्रों का शोषण करने के लिए थोपी जा रही है। देश में कहीं भी यह नीति नहीं है। इंटर्नशिप को बंद कराने को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बनाकर जिद पर अड़ी हुई है। इसके बाद छात्र-छात्रएं प्रदर्शन करते हुए मानसरोवर पार्क से सीएम आवास की तरफ कूच करने लगी। पुलिस ने मानसरोवर पार्क के बाहर ही बेरिकेड्स लगाकर उनको रोक लिया। इसी बीच प्रदर्शनकारी और पुलिस कर्मियों के बीच खूब झड़प हुई। जब प्रदर्शनकारी पीछे नहीं हटे तो पुलिस ने उनको हिरासत में लिया और अर्बन एस्टेट थाने ले जाकर छोड़ दिया। पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे बाद प्रदर्शनकारियों को छोड़ दिया। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.