यमुनानगर : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मनमानी से राज्य के सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य खतरे मे पड़ गया है। हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ सम्बंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय प्रधान प्रदीप सरीन ने बताया कि आज से बोर्ड परीक्षाओं के प्रमाणपत्र अंकतालिकाएं बांटने का काम शुरू हुआ है। शिक्षा बोर्ड की तानाशाही से तंग होकर हैबतपुर और पाबनी के विद्यालयों के अध्यापकों ने अध्यापक संघ से शिकायत की है कि बोर्ड ने मनमाने ढंग से विभिन्न स्कूलों की बकाया राशि और जुर्माना राशि के नाम पर स्कूल के सभी विद्यार्थियों के प्रमाणपत्र रोक लिए हैं जिसकी कोई सूचना नहीं दी गयी थी। अध्यापकों ने बताया कि जिन विद्यार्थियों के नाम प्रथम समेस्टर की परीक्षा के बाद किसी भी कारण से विद्यालय से काट दिए जाते हैं उनकी सूचना बोर्ड को दे दी जाती है और वो द्वितीय समेस्टर की परीक्षा नहीं देते। इस प्रकार के केस मे विद्यालय उनकी परीक्षा फीस कहां से जमा करवाएं। ये बात बोर्ड की समझ में नहीं आती और वो भारी जुर्माना लगा कर प्रमाण पत्र नहीं जारी करता जो कि सरासर गलत है। हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के चेयरमैन कुलभूषण शर्मा और सचिव संजीव मन्दोला संघ के पदाधिकारियों सहित इस मामले को लेकर तीन जुलाई को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के सचिव से मिलकर उन को इस अंधेरगर्दी से अवगत करवाएंगे अन्यथा बोर्ड के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.