.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday, 13 August 2014

दिल्ली में मार्च 2015 तक 11,800 शिक्षकों की होगी भर्ती : सरकार


नई दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि दिल्ली में शिक्षकों के रिक्त पद अगले साल मार्च तक भरने के लिए 11,800 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। राज्यसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु ने बताया कि अक्तूबर में 2,375 पीजीटी शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे और दिसंबर तक उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जनवरी 2015 में 9,439 टीजीटी शिक्षकों के आवेदन आमंत्रित कर मार्च तक उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने परवेज हाशमी के पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि 16 जुलाई 2014 की स्थिति के अनुसार, शिक्षा निदेशालय के तहत स्कूलों में पीजीटी के स्वीकृत पद 10,856 हैं जिसमें से 2375 पद रिक्त हैं। टीजीटी (भाषा) के 29,448 स्वीकृत पदों में से 9439 पद रिक्त हैं। टीजीटी (विविध) के 17215 स्वीकृत पदों में से 7733 पद रिक्त हैं। रिजिजु ने बताया कि प्रत्यक्ष भर्ती कोटे के तहत इन रिक्त पदों को भरने के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) को मांग पत्र भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में कम से कम 19,500 शिक्षक अनुबंध पर या अस्थायी तौर पर नियुक्त हैं। गृह राज्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली नगर निगम (डीएमएसी) में प्राथमिक अध्यापकों के 1290 पद, नर्सरी अध्यापकों के 283 पद और विशेष शिक्षकों के 978 पद रिक्त हैं। इन रिक्तियों को अनुबंध के आधार पर भरा जा रहा है। रिजिजु के अनुसार, नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) में पीजीटी प्राध्यापकों के 46 पद, टीजीटी के 7 पद, अन्य अध्यापकों के 32 पद और सहायक अध्यापकों के 73 पद रिक्त हैं। इन पदों को अतिथि संकाय (गेस्ट फैकल्टी) के आधार पर भरा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली छावनी बोर्ड के स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 32 पद और टीजीटी के 3 पद रिक्त हैं। गृह राज्य मंत्री के अनुसार, एक जुलाई 2014 की स्थिति के अनुसार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन दिल्ली के केंद्रीय विद्यालयों में टीजीटी के 57 पद और पीजीटी के 6 पद रिक्त हैं। वर्ष 2012-13 और 2013-14 के लिए इन पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। वर्ष 2014-15 और 2015-16 के लिए भी भर्ती की प्रकिया शुरू कर दी गई है।                                                                 zeenewsindia.com

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.