चंडीगढ़ : वर्तमान जेबीटी भर्ती में वर्ष 2013 में अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की एक याचिका पर हाई कोर्ट ने 20 अगस्त तक सुनवाई स्थगित कर दी है। बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने तबीयत सही न होने के कारण बहस करने में असमर्थता जताई जिस पर बेंच ने सुनवाई स्थगित कर दी। इस मामले में हाईकोर्ट ने परिणाम घोषित करने पर कोई रोक नही लगा रखी है। पिछले सप्ताह एक अन्य मामले में भी हाईकोर्ट जेबीटी भर्ती के परिणाम पर रोक हटाने का आदेश जारी कर चुका है। कुछ छात्रों ने हरियाणा में जेबीटी भर्ती में इस आधार पर चुनौती दी थी कि राज्य में समय पर अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित नही हुई इस लिए जिन छात्रों ने सीटीईटी व 2013 में अध्यापक पात्रता परीक्षा पास की है उनको भी इस भर्ती में भाग लेने का मौका दिया जाना चाहिए। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.