चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव से पहले धड़ाधड़ भतियां कर रही राज्य सरकार को गवर्नर कप्तान सिंह सोलंकी ने तगड़ा झटका दिया है। उन्होंने मीरपुर (रेवाड़ी) स्थित इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में चल रही टीचिंग नाॅन टीचिंग स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। गवर्नर ने यह रोक यूनिवर्सिटी के ही दो प्रोफेसरों की एक शिकायत के बाद लगाई है।
सिंचाई मंत्री कैप्टन अजय यादव के निर्वाचन क्षेत्र रेवाड़ी में पड़ने वाली इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में आजकल टीचिंग नाॅन टीचिंग स्टाफ की भर्ती चल रही है। सूत्रों के मुताबिक यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसर डाॅ. निखिलेश यादव और डाॅ. सुभाष चंद्र शर्मा ने राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी को 28 जुलाई को लिखित शिकायत भेजी थी जिसके अनुसार, इस भर्ती में नियम-कायदों को ताक पर रखा जा रहा है और क्षेत्र विशेष के लोगों को नौकरी दी जा रही है। दोनों प्रोफेसरों ने भर्ती की उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी।
रेडक्रास की भर्ती पर भी रोक :
गवर्नरने प्रदेश की रेडक्रास सोसायटी में चल रही भर्तियों पर भी रोक लगा दी है। इसकी वजह तो नहीं बताई गई लेकिन आगामी आदेश तक यह रोक जारी रहेगी। ये निर्देश राजभवन की ओर से जारी किए गए।
कैप्टन अजय ने उठाया था भर्ती में क्षेत्रवाद का मुद्दा
इंदिरागांधी यूनिवर्सिटी में क्षेत्र विशेष के लोगों को भर्ती करने का मामला कैप्टन अजय यादव ने भी उठाया था। इसे लेकर उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा भी दे दिया था। कैप्टन का कहना था कि मुख्यमंत्री अपने क्षेत्र के लोगों को यूनिवर्सिटी में नौकरी दे रहे हैं। हालांकि बाद में कैप्टन ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.