** मुख्य सचिव के साथ बैठक के बाद बातचीत को तैयार हुए कर्मचारी
चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने 15 अगस्त को मुख्यमंत्री के रोहतक स्थित निवास के सामने प्रस्तावित आमरण अनशन फिलहाल टाल दिया है। 16 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से चंडीगढ़ में होने वाली वार्ता के महासंघ के नेता अगली रणनीति तैयार करेंगे। कर्मचारियों की मांगों को लेकर महासंघ काफी समय से संघर्षरत है।1 मांगें पूरी कराने के लिए कर्मचारी नेताओं ने 28 जुलाई से मुख्यमंत्री के रोहतक निवास के सामने क्रमिक अनशन भी शुरू कर रखा है। महासंघ के पांच कर्मचारी नेता स्वतंत्रता दिवस के दिन रोहतक में आमरण अनशन शुरू न करें, इसलिए मुख्य सचिव शकुंतला जाखू ने बुधवार को उन्हें वार्ता के लिए बुलाया था। महासंघ के 43 सूत्रीय मांग पत्र पर चार बजे शुरू हुई वार्ता के दौरान 45 मीटिंग तक चर्चा भी हुई। मुख्य सचिव के मांगें पूरी करने के आश्वासन पर कर्मचारियों ने अनशन टालने से मना कर दिया। इस पर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री से उनकी बैठक तय कराई। हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कंवर सिंह यादव व महासचिव बीरेंद्र धनखड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री से मीटिंग तय होने पर उन्होंने आमरण अनशन को कुछ दिनों के लिए टाला है। अगर कच्चे कर्मचारियों को बिना शर्त पक्का करना, हरियाणा के कर्मचारियों के लिए अलग वेतन आयोग, छठे वेतन आयोग की वेतन विसंगतियां दूर करने, कैशलेस मेडिकल सुविधा, बिना शर्त मातृत्व अवकाश सहित सभी 43 मांगों पर 16 अगस्त की बैठक में सहमति नहीं बनी तो जल्द ही आमरण अनशन की आगामी तारीख घोषित की जाएगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.