राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की ओर से ली जाने वाली नेशनल टैलेंट सर्च परीक्षा इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 24 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को रोल नंबर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित होने वाली टैलेंट सर्च परीक्षा के लिए शिक्षा बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थियों की एक-एक पासपोर्ट साइज की सत्यापित फोटो परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा। गौरतलब है कि इससे पहले एनसीईआरटी की ओर से ही परीक्षा का संचालन किया जाता है। लेकिन इस बार शिक्षा बोर्ड को जिम्मेदारी दी गई है।
यह है परीक्षा
टैलेंट सर्च परीक्षा एनसीईआरटी की ओर से आयोजित की जाती है। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का उच्चतर शिक्षा के लिए सरकार और विभाग की ओर से स्कॉलरशिप मिलती है। परीक्षा में प्रदेश के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
केवल पुराने विद्यार्थी बैठेंगे
परीक्षा में कोई भी नया परीक्षार्थी भाग नहीं ले सकेगा। पिछले वर्ष नवंबर माह में हुई परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी ही इसमें बैठेंगे।
डीईओ ऑफिस में रोल नंबर वितरित होंगे
जिला शिक्षा अधिकारी कुमकुम गोवर ने मंगलवार को जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया। पत्र में बताया गया है कि टैलेंट सर्च परीक्षा को लेकर डीईओ ऑफिस में रोल नंबर वितरित किए जाएंगे।
डिप्टी डीईओ सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि परीक्षा इस बार शिक्षा बोर्ड आयोजित करेगा, जबकि पहले यह परीक्षा एनसीईआरटी का विभाग करता था। बोर्ड की ओर से कर्मचारी यहां आएंगे और परीक्षा का संचालन करेंगे। परीक्षा केंद्र का निर्धारण भी बोर्ड के अधिकारी ही करेंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.