कुरुक्षेत्र : नम्बर-1 हरियाणा कहे जाने वाले प्रदेश में राजकीय स्कूलों में लगे प्राचार्यों का ग्रेड पे पूरे देश में सबसे कम है। यहां तक की जिला शिक्षा अधिकारी का ग्रेड-पे भी पड़ोसी राज्यों के प्राचार्यों तथा अधिकारियों से काफी कम है। परिणामस्वरूप पूरे प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों तथा प्राचार्यों में भारी रोष व्याप्त है। रोषस्वरूप हरियाणा स्कूल एजुकेशन ऑफिर्स एसोसिएशन की एक प्रदेशस्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष मोहिन्द्र सिंह चौहान ने की। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन का एक शिष्टमण्डल अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के ओएसडी महिन्द्र सिंह चोपड़ा तथा शिक्षामंत्री गीता भुक्कल व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों को मिल चुका है, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा उनकी मांग पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है। वित्त विभाग के मुख्य सचिव को भी एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों का एक ज्ञापन दिया जा चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार द्वारा एसोसिएशन की लगातार अनदेखी की जा रही है। प्रदेश के प्राचार्य व अधिकारी मर्यादा में रहकर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं लेकिन सरकार इनकी एक भी नहीं सुन रही है।
बैठक में मुख्यमंत्री से अपील की गई कि पूरे प्रदेश के शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा प्राचार्यों को शीघ्र दूसरे राज्यों के समान प्रथम श्रेणी का दर्जा दिया जाए तथा उन्हें केन्द्र के समान 7600 का ग्रेड पे दिया जाए। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.