.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 15 August 2014

अतिथि अध्यापकों का धैर्य देने लगा जवाब

चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले पक्का होने की आस लगाए बैठे गेस्ट टीचरों ने समय निकलता देख उग्र तेवर अख्तियार कर लिए हैं। राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार पर गेस्ट टीचर्स के नियमितीकरण को लेकर टालमटोल करने का आरोप लगाया है। 
उन्हें उम्मीद थी कि बृहस्पतिवार को कानूनी सलाहकार की रिपोर्ट के बाद उन्हें पक्का करने का निर्णय ले लिया जाएगा, लेकिन इसमें अभी काफी औपचारिकताएं बाकी हैं। सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक विवेक अत्रे ने कानूनी सलाहकार की राय वाली फाइल बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव शकुंतला जाखू को संस्तुति के लिए भेजी है। फाइल का अध्ययन कर वह टिप्पणी करेंगी कि तीन वर्षीय नियमितीकरण नीति के तहत गेस्ट टीचर्स पक्का हो सकते हैं या नहीं। इसके बाद ही निर्णय हो पाएगा। अत्रे ने बताया कि मुख्य सचिव कार्यालय से मंगलवार तक उनके पास फाइल आ जाएगी। उधर, महानिदेशक की इस दलील से राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ सहमत नहीं है। संघ के राज्य प्रधान दिनेश यादव व महासचिव भूपेंद्र सिंह का कहना है कि शिक्षा विभाग जानबूझकर उनके नियमितीकरण को टाल रहा है। प्रदेश में चुनाव के लिए किसी भी समय आचार संहिता लग सकती है। सरकार उन्हें नियमित नहीं करना चाहती, इसलिए फाइलों को इधर-उधर भेजकर समय बर्बाद किया जा रहा है। संघ ने निर्णय लिया है कि 17 अगस्त को गेस्ट टीचर्स शिक्षा सदन पर एकत्रित होकर हरियाणा सचिवालय की ओर कूच करेंगे।                                                              djpnpt

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.