चंडीगढ़ : कंप्यूटर शिक्षकों को मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने चुनावी बेला में एक और सौगात दी है। सरकारी स्कूलों में कार्यरत लगभग तीन हजार कंप्यूटर टीचर जल्द ही राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का हिस्सा बन जाएंगे। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को नई दिल्ली में अपने निवास पर बृहस्पतिवार को यह आश्वासन दिया।
नई दिल्ली में मुख्यमंत्री का मुंह मीठा कराने के बाद शिक्षकों ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान या शिक्षा निदेशालय के अधीन लिए जाने की मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक को इसके आदेश दे दिए जाएंगे। जल्द ही कंप्यूटर शिक्षकों को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का हिस्सा बनाए जाने की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को बताया कि दोषी निजी कंपनियों को कारण बताओ नोटिस भेजा जा चुका है। उनका करार रद करने की 70 फीसद प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, 19 अगस्त को कंपनियों से समझौता निरस्त कर दिया जाएगा। संघ के अध्यक्ष बलराम धीमान व सुरेश नैन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्हें अप्रैल और मई महीने का वेतन मिल गया है। जल्द ही रुका हुआ वेतन जारी होने का मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है। कंपनियों पर सरकार शिक्षकों की लगभग 8 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी राशि वापस देने का दबाव बनाए हुए है। djpnpt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.