सोहना : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला गुड़गांव कार्यकारिणी के अध्यक्ष तरुण सुहाग महासचिव अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि प्राथमिक शिक्षकों की कंफर्मेशन संबंधी मांग के बारे में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता यादव के साथ बैठक की गई। इसमें शिक्षकों को कंफर्म संबंधी कार्रवाई के बारे में चर्चा हुई। जिसके अंतर्गत राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला गुड़गांव के पदाधिकारियों एवं खंड शिक्षा अधिकारियों के सहयोग से 4 अगस्त से यह कार्य प्रारंभ करने की रूपरेखा तैयार की गई है। जिसमें सोमवार को खंड के सभी केन्द्र मुख्य शिक्षकों की बैठक खंड गुड़गांव स्तर पर सुबह 9.30 बजे खंड सोहना स्तर पर दोपहर 12 बजे, 5 जुलाई को खंड पटौदी की बैठक सुबह 9.30 बजे दोपहर 12 बजे संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में बुलाई गई है। जिसमें सभी केंद्र मुख्य शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षकों के कंफर्मेशन संबंधी प्रोफार्मे दिए जाएंगे। जिसे इन्हें एक सप्ताह अंदर भराकर वापस जमा कराना होगा। खंड गुड़गांव के प्रधान राजकुमार सैनी ने बताया कि इस कार्य में संघ की खंड कार्यकारिणी के सहयोग से लगाया गया है। अभी तक जिला गुड़गांव में वर्ष 1978 के बाद से कोई प्राथमिक शिक्षक कंफर्म नहीं हुआ है। dbgrgn
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.