चंडीगढ़ : सीबीएसई की ओर से आयोजित की जाने वाली केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के पैटर्न में इस बार बदलाव किया गया है। अब पेपर वन में पांच सेक्शन होंगे, जिसमें हर सेक्शन में 30 मल्टीपल च्वाइस टाइप सवाल 30 अंक के होंगे। पेपर वन पहली से पांचवीं कक्षा के टीचर्स के लिए है। वहीं, दूसरे पेपर के पैटर्न में चौथे सेक्शन में थोड़ा बदलाव किया गया है। चौथे सेक्शन को सब कैटेगेरी में बांटा गया है, जिसमें हर सवाल पर 60 अंक मिलेंगे। बाकी तीनों सेक्शन पेपर वन के पैटर्न के होंगे। यह परीक्षा 21 सितंबर को ली जाएगी।
सीटीईटी परीक्षा में प्राइमरी लेवल के पेपर में प्रतिभागियों से चाइल्ड एजुकेशन, लैंग्वेज पेपर फर्स्ट और सेकेंड, गणित, साइंस और पर्यावरण पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे।
ये होगा मार्किंग पैटर्न
प्राइमरी स्टेज (पहली से 5वीं तक)
विषय मार्क्स
चाइल्ड एजुकेशन 30
लैंग्वेज एक 30
लैंग्वेज दो 30
मैथ्स 30
एनवॉयरनमेंट स्टडीज 30
एलीमेंट्री स्टेज (6वीं से आठवीं तक)
विषय मार्क्स
लैंग्वेज एक 30
लैंग्वेज दो 30
मैथ्स और साइंस 30
सोशल स्टडीज
और सोशल साइंस 30 au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.