.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday, 5 April 2015

** कल 04.04.2015 को रोहतक मण्डल की CRP वर्कशॉप MDU में हुई जिसमे हरियाणा स्कूल शिक्षा के प्रधान सचिव, श्री टी सी गुप्ता ने जो मख्य विचार प्रकट किये इस प्रकार है :
1.) आज की मीटिंग में जो स्कूल मुखिया नही आये उनके खिलाफ चार्ज शीट किया जायेगा ।
2.) जो स्कूल मार्च में हुए 6 से 8 क्लास के बच्चों का परिणाम ऑनलाइन नही करेगा उस स्कूल के मुखिया को चार्ज शीट किया जाएगा और वेतन रोका जायेगा ।
3.) ऐ पी आर समय पर पूरा न करने पर कठोर कारवाही की जायेगी ।
4.) गुप्ता ने माना 36 हजार पोस्ट एजुकेशन डिपार्टमेंट में रिक्त है ।
5.) आने वाले तीन महीने में किसी भी अध्यापक का कोई भी केस पेंडिंग नही रहेगा प्रमोशन को छोड़कर ।
6.) सभी टीचर की ए सी आर ऑनलाइन की जा रही है 70 हजार ए सी आर ऑनलाइन की जा चुकी है ।
7.) अगले 6 महीने में विभाग में इतनी प्रमोशन होगी जितनी अब तक कभी नही हुई होगी ।
8.) जे बी टी से मास्टर ,मास्टर से लेक्चरर ,प्रिंसिपल हेडमास्टर ,बी ई ओ , डी ई ओ सभी पदों पर होगी प्रमोशन
9.) पीजीटी में सात हजार प्रमोशन कोटा बाकी है ।
10.) विभाग में केवल वही लोग रहंगे जो काम करेंगे बाकी की छुटी होगी ।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.