चंडीगढ़ : हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही एलिमेंटरी (मौलिक) स्कूल हैडमास्टर को राजपत्रित अधिकारी (द्वितीय श्रेणी) का दर्जा देगा। विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता के साथ एलिमेंटरी स्कूल हेडमास्टर की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। अभी इन्हें तृतीय श्रेणी का दर्जा है जबकि स्कूल प्राध्यापक द्वितीय श्रेणी में है। एलिमेंटरी हैडमास्टर का तर्क था कि उनकी व स्कूल प्राध्यापक की ग्रेड पे 4800-4800 रुपये है। जबकि दर्जा अलग-अलग है। समान ग्रेड पे होने के कारण दर्जा भी बराबर होना चाहिए। हैडमास्टर को द्वितीय दर्जा मिलता है तो सरकार को दो हजार रुपये अंतरिम राहत उन्हें नहीं देनी पड़ेगी।
हैडमास्टर की दलीलों पर स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव गुप्ता ने सहमति जताई और सेकेंडरी शिक्षा विभाग की महानिदेशक सुकृति लिखी को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान बिना स्वतंत्र प्रभार वाले मिडिल स्कूलों के हेडमास्टर को भी आहरण एवं वितरण शक्तियां देने का मुद्दा उठा। प्रधान सचिव ने कहा कि शैक्षणिक शक्तियां, एसीआर लिखने, दैनिक डायरी की जांच और फंड का उपयोग करने का दायित्व उन्हें दे दिया जाएगा, लेकिन वित्तीय शक्तियों को लेकर विभाग जल्द निर्णय लेगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.