चंडीगढ़ : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के बच्चों को वैक्टर जनित बीमारियों से जागरूक करने के लिए कक्षा 5 से 8 तक के पाठय़क्रम में एक-एक अध्याय शामिल किया जाएगा। इसमें मच्छरों व गंदगी से फैलने वाली बीमारियों की जानकारी दी जाएगी।
विज ने बताया कि लोगों को बीमारियों से बचने के लिए बीमारी के विषय में जानकारी होना बहुत आवश्यक है। इसलिए मच्छरों और गंदगी से पैदा होने वाली बीमारियों के बारे में स्कूली विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से ये अध्याय पाठय़क्रम में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। मंत्री ने बताया कि यह अध्याय क्लास रीड़िंग प्रोग्राम गतिविधि के तौर पर शामिल किया जाएगा, जिसके तहत उन्हें प्रायोगिक प्रक्रियाओं के माध्यम से बीमारी से बचने की शिक्षा भी दी जाएगी। hb
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.