चंडीगढ़ : प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा कंप्यूटर शिक्षकों के साथ वार्तालाप के दौरान शनिवार को भावुक हो गए। उन्होंने महिला कंप्यूटर शिक्षकों को प्रदेश की बेटियां बताते हुए कहा कि उन्हें अब सड़कों पर बैठने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार उन्हें बकाया वेतन भी देगी और जल्द ही उचित निर्णय भी लिया जाएगा। उन्होंने महिला शिक्षकों को पचास-पचास रुपये भी दिए। शर्मा ने कहा कि उनके घर से आज तक कोई बेटी खाली हाथ नहीं गई है और न ही जाएगी। शिक्षा विभाग में समायोजन को लेकर बीते तीन महीने से पंचकूला में आंदोलनरत शिक्षक शनिवार को शिक्षा मंत्री के चंडीगढ़ स्थित निवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की मांगें उनके साथ जमीन पर बैठकर ही सुनी। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कविता जैन व विधायक महिपाल ढांडा के समर्थन के बाद शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का साथ मिलने से कंप्यूटर शिक्षक अब मांगें पूरी होने को लेकर कुछ आश्वस्त हैं। प्रो. शर्मा ने आधे घंटे तक शिक्षकों के बीच बैठकर मामले पर विस्तार से चर्चा की। शिक्षकों ने जब शिक्षा मंत्री को चुनावी वादे याद दिलाए तो रामबिलास ने कहा कि उन्हें हर वादा याद है। सरकार जल्द ही उनके भविष्य को लेकर अच्छा फैसले लेने जा रही है। चर्चा के बाद फेसबुक पर भी रामबिलास ने शिक्षकों के साथ बिताए पल और फोटो साझा किए। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.