चंडीगढ़ : सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12 वीं तक की कक्षाओं में सेमेस्टर सिस्टम खत्म हो सकता है। इसके बारे में शुक्रवार को शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में फैसला संभव है।
मंत्री ने स्कूली शिक्षा विभाग से जुड़ी 15 यूनियनों के प्रधान और महासचिवों के साथ शुक्रवार को चंडीगढ़ में बैठक बुलाई है। बैठक के लिए डायरेक्टर सेकंडरी एजुकेशन की तरफ से वीरवार को निमंत्रण भेज दिए हैं। शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि आज सभी यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है। कई बिंदुओं पर चर्चा होगी मगर कंप्यूटर टीचर और लैब सहायकों के बारे में कोई चर्चा नहीं होगी। जिसमें नौवीं से लेकर बारहवीं तक सेमस्टर सिस्टम पर भी मंथन किया जाएगा। बैठक में शिक्षकों की मांगों पर विचार किया जाएगा। hb
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.