** स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
फतेहाबाद : अगर आप का बच्चा परीक्षा में अच्छा अंक लेकर कक्षा में टॉप कर रहा है तो आप खुश मत हों, क्योंकि निजी स्कूल संचालक अपने फायदे के लिए परीक्षा में अच्छे अंक दे रहे हैं ताकि उनकी दुकानदारी चलती रहे। ऐसा ही एक मामला रतिया से आया है। रतिया निवासी जस¨वद्र ने डीईओ व सीएमओ ¨वडो में शिकायत देकर स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
अधिकारियों को सौंपी शिकायत में जस¨वद्र ने बताया कि उसका बेटा जगमीत उर्फ रोहित रतिया के सिटी हार्ट कान्वेंट स्कूल में पढ़ता है। उसे स्कूल जाते हुए दो साल हो गये। मार्च महीने में उसका रिजल्ट भी घोषित हो गया। जब बच्चे के नंबर देखे तो वह हैरान रह गया। स्कूल की तरफ से बच्चे को 77 प्रतिशत से अधिक अंक दिए गए। जबकि बच्चे को गिनती तक नहीं आती है। इस कारण बच्चे को स्कूल से हटा लिया। जब वे अपने बच्चे को रतिया के ही लाली स्कूल में दाखिला दिलाने गया तो उसका टेस्ट लिया गया। टेस्ट में वह एक सवाल का जवाब भी नहीं दिया गया।स्कूल संचालकों ने कहा कि इसका दाखिला नर्सरी में दिलाना पड़ेगा।
कुछ नहीं पढ़ाया : जसविंद्र
जस¨वद्र ने बताया कि स्कूल संचालक ने बच्चे को कुछ नहीं पढ़ाया। वहीं दो साल के उससे तीस हजार रुपये भी ले लिए। इस कारण उसके बच्चे के दो साल बर्बाद हो गए हैं। डीईओ को शिकायत दे स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
फीस देनी थी, इसलिए कर रहा आनाकानी : गर्ग
वहीं स्कूल संचालक राजीव गर्ग का कहना है कि बच्चा पढ़ने में ठीक ठाक है। जो नंबर दिए गए हैं वो बच्चे द्वारा ही प्राप्त किए गए हैं। जस¨वद्र को फीस देनी थी। अब वह देने में आनाकानी कर रहा है। इसी को लेकर वह शिकायत कर रहा है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.