** सुविधा : प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी में शिक्षा को सुधारने को उठाया कदम
रोहतक : उच्च शिक्षा में शैक्षणिक सुधारों को लेकर अब प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में एक ही शैक्षणिक कैलेंडर लागू किया जा सकेगा। इसके तहत अब स्नातक (यूजी) करने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज में 182 दिन पढ़ाई करनी होगी। वहीं स्नातकोत्तर (पीजी) करने वाले विद्यार्थियों को 365 दिन में से सिर्फ 189 दिन पढ़ाई करनी होगी। इसके अलावा दोनों कोर्स में 10 सप्ताह की छुट्टियां तय की गई है। इस फैसले पर बुधवार को प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के डीन एकेडमिक अफेयर्स परीक्षा नियंत्रकों की कुरुक्षेत्र विवि में हुई बैठक में मुहर लगा दी गई है।
फैसला लिया गया कि इसी सत्र से सभी विश्वविद्यालय इस शैक्षणिक कैलेंडर का पालन करेंगे, किसी विवि की आंशिक समस्या होने पर तो बदलाव हो सकता है, लेकिन बड़े स्तर पर बदलाव नहीं किया जाएगा। इसका मकसद पढ़ाई के दिनों का शेड्यूल बेहतर बनाते हुए विद्यार्थियों को परीक्षाओं की चिंता से राहत देना है। बैठक में कुरुक्षेत्र विवि, सीडीएलयू सिरसा, गुरु जंभेश्वर विवि कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी के इंदिरा गांधी विवि के कुलसचिव, डीन परीक्षा नियंत्रक शामिल हुए।
"विद्यार्थियों को भविष्य की योजनाएं बनाने में फायदा होगा, चाहे उन्हें विदेश में पढऩे जाना है या किसी दूसरे राज्य में कोर्स लेना है। नए सत्र से अब सभी विवि का एक जैसा शैक्षणिक कैलेंडर होगा।"-- डॉ. अनिल वोहरा, डीन, एकेडमिक अफेयर्स, कुरुक्षेत्र विवि। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.