यमुनानगर : रिटायर प्राध्यापकों एवं अधिकारियों ने हाल ही में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के उस फैसले का स्वागत किया है। जिसमें वर्ष-2012 की जेबीटी भर्ती में वर्ष-2013 के एचटैट पास उम्मीदवारों को मौका मिलेगा और 2012 की जेबीटी भर्ती पर रोक जारी रहेगी। वरिष्ठ प्राध्यापक साहब सिंह कालस ने कहा कि अभी भी इस भर्ती में आवेदकों के साथ अन्याय हो रहा है। क्योंकि जहां पहले वर्ष ही 2013 में एचटैट पास 2012 में डीएड पास कुछ आवेदकों को हाईकोर्ट के दखल के बाद साक्षात्कार के लिए बुला लिए गए थे। किंतु कुछ आवेदकों को साक्षात्कार में शामिल ही नहीं किया गया था। ऐसे अनेक आवेदक साक्षात्कार से वंचित रह गए।
मालूम हो कि प्राध्यापक साहब सिंह कालस रिटायर्ड डीईओ पीएल बब्बर, अध्यापक राकेश गुप्ता, पूर्व उपप्रधान पवन बटार, रिटायर्ड प्रिंसीपल कुंदनलाल कालड़ा, प्राध्यापक सुशील गुलाटी मुख्य वक्ता ओमप्रकाश सैनी, विज्ञान अध्यापक गुलाब सिंह, प्रवीण कुमार समेत प्राध्यापकों ने सीएम मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा स्पीकर कंवरपाल, हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन के चेयरमैन सदस्यों को लेटर भेजकर एचटैट परीक्षा को खत्म करने की मांग की थी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.