** 28 अप्रैल को सभी ब्लॉकों और 1 मई को अन्य संगठनोंे के साथ करेंगे प्रदर्शन
जींद : सर्वकर्मचारी संघ से संबद्ध हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने गुरुवार को सीएम मनोहर लाल शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के साथ बैठक की।
जिला सचिव वेदपाल रिढाल, कोषाध्यक्ष प्रेस सचिव भूप सिंह ने बताया कि अध्यापक संघ ने उनकी समस्या मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री के सामने रखी। जिनमें तबादला नीति, अंतरजिला तबादले, प्रमोशन, गैर शैक्षिक कार्य बीएलओ ड्यूटी, गेस्ट टीचर्स कंप्यूटर टीचर्स मामले, पेंडिंग कार्य, व्यावहारिक रेशनेलाइजेशन, दो हजार में लगे जेबीटी अध्यापकों के लिए पॉलिसी बनाने, निजीकरण सहित अनेक मांगें रखी गईं। सभी पर शिक्षा मंत्री ने बस आश्वासन दिया है। राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने बताया कि बातचीत सकारात्मक रही, परंतु मुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री द्वारा मौके पर कोई घोषणा करने से अध्यापक संघ निराश नाराज है।
राज्य संगठन सचिव बलबीर सिंह ने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ ने निर्णायक आंदोलन में भी अध्यापक संघ बढ़ चढ़कर भाग लेगा। इसके तहत 28 अप्रैल को सभी ब्लॉकों में प्रदर्शन किए जाएंगे और 1 मई को अन्य जन संगठनों के साथ मिलकर मई दिवस पर प्रदर्शन किए जाएंगे। उसके बाद 7 मई को जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे और 5 जून को डीसी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.