** प्राथमिक शिक्षकों ने बैठक कर बच्चों के ऑनलाइन रिकॉर्ड बनाने पर उठाई मांग
रेवाड़ी : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को जिला प्रधान चंद्रहास की अध्यक्षता में हुई। यह बैठक महाराणा प्रताप चौक स्थित नेहरु पार्क में हुई। इसमें विभाग द्वारा जारी किए गए बच्चों के ऑनलाइन फॉर्म भरने के फॉरमेट को लेकर मंथन किया गया।
प्रधान ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के दाखिलों के लिए नया फॉर्म जारी किया है। जिला महासचिव संदीप शर्मा ने कहा कि इस फॉर्म में दर्जनों कॉलम है। इस फॉर्म को भरकर ऑनलाइन कराने के निर्देश हैं। जबकि प्राथमिक स्कूलों में तो कंप्यूटर सुविधा और ही कंप्यूटर टीचर। इस कारण उन्हें बाहर ही ऑनलाइन करना पड़ेगा। जबकि एक ही फॉर्म के लिए साइबर कैफे पर 50 से 60 रुपए तक मांगें जा रहे हैं। इस कारण शिक्षकों को परेशानी उठानी पड़ रही है।शिक्षकों ने मांग की कि या तो स्कूलों को इस काम के लिए अलग से बजट दिया जाए या फिर ऑनलाइन की जिम्मेदारी खंड या जिला स्तर के शिक्षा अधिकारियों की लगाई जाएगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.