जींद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की प्रधान शिक्षा सचिव हरियाणा टीसी गुप्ता से उनके कार्यालय में राज्य प्रधान वजीर सिंह की अध्यक्षता में लगातार दो दिन बैठक हुई। अध्यापक संघ की ओर से सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बैठक में भाग लिया। बैठक से लौटने पर राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने बताया कि बैठक कल लगभग दो घंटे व आज एक घंटा चली। अध्यापक संघ कि ओर से अध्यापकों की मांगो व समस्याओं को जोरदार तरीके से रखा गया।
उन्होंने बताया कि बैठक में रेशनलाइजेशन की अव्यवहारिक नीति में बदलाव करने, सभी प्रकार की पदोन्नति सूचियां व प्रमोशन कोटा बढ़ाने, प्रस्तावित सभी प्रकार के निजीकरण करने बारे ए तबादला प्रक्रिया तुरंत शुरू करने व अंतर्जिला तबादले करने बारे, विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने, शक्तियों का विकेंद्रीकरण करने, कक्षा तत्परता कार्यक्रम पाठ्यक्रम के साथ साथ पूरा वर्ष चलने, सभी प्रकार के आनलाइन कार्य विभाग अपने स्तर पर करवाने, अध्यापकों से किसी भी प्रकार का गैर शैक्षिक कार्य न लेने, बीएलओ की ड्यूटी बंद करने, बजट, निदेशालय स्तर पर अध्यापकों के पेंडिंग कार्य, अतिथि अध्यापकों को पक्का करने व नवचयनित जेबीटी अध्यापकों को कार्य ग्रहण करवाने, परीक्षा प्रणाली में सुधार व सेमेस्टर सिस्टम बंद करने, 2000 में नियुक्त जेबीटी अध्यापकों के लिए पालिसी बनाने, वेतन विसंगतियां दूर करने, सभी सरकारी विद्यालयों में स्वीपर व चौकीदार के पद स्वीकृत करने आदि मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई। अधिकारी ने पहली से आठवीं कक्षा तक सेमेस्टर सिस्टम समाप्त करने पर सहमति प्रकट की व कहा इस बारे आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सभी कैटेगरी की प्रमोशन सूचियां 30 जून तक जारी होंगी। रेशनलाइजेशन पर अधिकारी ने कहा कि हम रेशनलाइजेशन आरटीई के नियमों के अनुसार ही करेंगे, बजट जारी कर दिया गया है, बीएलओ के बारे आदेश जारी किए जा चुके हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.