चंडीगढ़ : प्रदेश की भाजपा सरकार सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की सुध लेने जा रही है। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा खुद शिक्षकों की समस्याएं जानेंगे। शिक्षा में सुधार के लिए सरकार ने शुक्रवार को यहां हरियाणा निवास में 15 शिक्षक संगठनों की बैठक बुलाई है, जिसमें शिक्षा मंत्री के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े सभी उच्च अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने पत्र भेज कर हरियाणा स्कूल एजुकेशन आफिसर एसोसिएशन, मुख्य अध्यापक एवं बीईओ एसोसिएशन, हरियाणा सरकारी स्कूल प्रिंसिपल एसोसिएशन, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, हरियाणा स्कूल अध्यापक संघ, एलिमेंटरी स्कूल हेडमास्टर एसोसिएशन, हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन, हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ, हरियाणा राजकीय अध्यापक कल्याण संघ, हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ, हरियाणा राजकीय संस्कृत अध्यापक संघ, हरियाणा पंजाबी भाषा एवं कल्याण समिति, राजकीय कला अध्यापक संघ, हरियाणा प्रांत अध्यापक संघ, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ को वार्ता के लिए बुलाया है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.