गोहाना : शिक्षामंत्री प्रो. राम बिलास शर्मा ने सोमवार को कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स ही अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिल करवाते हैं। ऐसे में सरकारी स्कूलों के शैक्षणिक स्तर में सुधार सरकार के लिए निश्चित रूप से गंभीर चुनौती है। प्रो. शर्मा बीपीएस महिला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए थे।
यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्हाेंने कहा कि प्राइवेट स्कूल अपने हर बच्चे पर वार्षिक 12 हजार रुपये से 15 हजार रुपये ही खर्च करते हैं जबकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हर छात्र-छात्रा पर सरकार के 26 हजार रुपये सालाना खर्च हो रहे हैं। इसके बावजूद सरकारी स्कूलों की छवि बिगड़ी हुई है, जोकि चिंताजनक है। शिक्षा मंत्री ने बीपीएल परिवारों के 1.25 लाख बच्चों को सरकार की अमानत बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी।
शर्मा ने बताया कि वे केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से प्रदेश की उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए मुलाकात कर चुके हैं। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.