चंडीगढ़ : हरियाणा का शिक्षा विभाग बदला-बदला नजर आएगा। विभाग की कार्य प्रणाली में सुधार के साथ-साथ शिक्षा प्रणाली में भी बदलाव की तैयारी है। 9455 जेबीटी शिक्षकों के फिंगर प्रिंट के सत्यापन का काम पूरा होते ही उन्हें नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी। शिक्षा विभाग सत्यापन का काम जल्द पूरा करेगा। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता ने शुक्रवार को यहां बताया शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए गंभीर प्रयास चल रहे हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए शिक्षा प्रणाली में भी बदलाव किए जा रहे हैं। अभी तक हालांकि बोर्ड की परीक्षाएं बहाल नहीं हुई हैं, लेकिन बच्चों के मूल्यांकन के लिए पहली से आठवीं कक्षा तक नौ परीक्षाएं प्रति वर्ष आयोजित करने का फैसला शिक्षा विभाग ने ले लिया है। सात परीक्षाएं मासिक होंगी जबकि एक परीक्षा अर्धवार्षिक तथा एक वार्षिक होगी। इन परीक्षाओं से बच्चों के शैक्षणिक स्तर की समीक्षा हो पाएगी। टीसी गुप्ता के अनुसार स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए जल्दी 8 हजार पीजीटी व 2 हजार टीजीटी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शिक्षकों के रेशनलाइजेशन के लिए भी जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब रेशनलाइजेशन जिला स्तर पर उपायुक्त की देखरेख में किया जाएगा, जिसकी शुरूआत जिला फतेहाबाद से की जा रही है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि बच्चों के आधार कार्ड बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। बच्चों के दाखिले आनलाइन किए जा रहे हैं और उन्हें आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है, ताकि सभी बच्चों का डाटाबेस तैयार हो सके। इससे बच्चों को सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि का समय पर भुगतान हो पाएगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.