.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 10 April 2015

9640 पीजीटी और टीजीटी टीचर्स की भर्ती जल्द

** पीजीटी और टीजीटी के लिए जारी होगा विज्ञापन
** सब ऑनलाइन: इस बार सब होगा पारदर्शी, वेबसाइट पर हर जानकारी उपलब्ध होगी
चंडीगढ़ : करीब एक साल से थमी हुई सरकारी नौकरियों की भर्ती अब खुलने जा रही है। सूबे में भाजपा सरकार बनने के बाद सबसे पहली भर्ती शिक्षा विभाग में टीचरों की होगी। शिक्षा विभाग ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) भर्ती करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के पास 8 अप्रैल को आग्रह पत्र भेज दिया है। अब आयोग जल्द ही इन पदों का विज्ञापन जारी करेगा। सरकार ने आते ही सभी प्रकार की भर्तियों पर रोक लगा दी थी और बाद में ग्रुप डी को छोड़ अन्य भर्तियां रद की जा चुकी थी। सूबे के लाखों बेरोजगार मुंह ताक रहे हैं कि सरकार में कब मेरिट और पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियां मिलनी शुरू होंगी। अब इसकी शुरूआत होने जा रही है। वैसे तो पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में गेस्ट टीचर्स के मामले में विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता को शपथ पत्र देकर बताना पड़ा कि रेगुलर टीचर भर्ती करने के लिए क्या किया जा रहा है। हाईकोर्ट में उन्होंने जानकारी दी कि राज्य कर्मचारी चयन आयोग को आग्रह पत्र भेज दिया है। हरिभूमि ने विभाग और आयोग से जानकारी जुटाई है। इसके मुताबिक 8 अप्रैल को टीजीटी के 1694 और पीजीटी के 7946 पदों पर रेगुलर टीचरों की भर्ती होगी। अभी जेबीटी टीचर्स और टीजीटी के कुछ अन्य पदों का आग्रह पत्र आयोग के पास आएगा।
दरअसल जब सरकार बनी थी तब 28 अक्तूबर को मुख्य सचिव ने आयोग और अन्य को पत्र लिखा था कि जो भी भर्ती प्रक्रिया चल रही है उसे रोक दिया जाए। चूंकि अब आयोग का गठन हो चुका है और शिक्षा विभाग ने आग्रह पत्र भी भेज दिया है। इसलिए 28 अक्तूबर, 2014 को जो पत्र जारी किया था, उसे वापस लिया जाए। इसके अलावा हाईकोर्ट ने भी कुछ निर्देश दे रखे हैं उनकी भी पालना भी करनी है। 
शिक्षा विभाग ने एचएसएससी को आग्रह पत्र भेजा
 "हां, हमारे पास सबसे पहले शिक्षा विभाग की तरफ से टीचर भर्ती करने का आग्रह पत्र आया है। हम जल्द ही विज्ञापन जारी करेंगे। मैं भरोसा दिलाता हूं कि भर्तियां पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधार पर होंगी। सब जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।"-- भारत भूषण भारती, चेयरमैन, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग
यह है पदों का गणित
टीजीटी: 
कुल 1694 पदों में साइंस के 845, फिजिकल एजुकेशन के 662, उर्दू के 31, म्यूजिक के 34 और होम साइंस के 72 शामिल हैं। 
पीजीटी: 
कुल 7946 पदों में बायोलॉजी के 101, केमिस्ट्री के 442, कॉर्मस के 337, कंप्यूटर साइंस के 446, इकनॉमिक्स के 366, अंग्रेजी के 649, फाइन आर्ट्स के 715, जियोग्राफी के 272, हिंदी के 367, इतिहास के 398, होम साइंस के 193, गणित के 1427, म्यूजिक के 85, फिजिकल एजुकेशन के 18, फिजिक्स के 687, राजनीति शास्त्र के 424, मनोविज्ञान के 49, पंजाबी के 179, संस्कृत के 626, समाज शास्त्र के 157 और उर्दू के 8 शामिल हैं।                                                                                hb

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.