टोहाना : बीएलओ के कार्य में लगे सभी शिक्षक पूर्व के निर्देशों के तहत 12 अप्रैल को अपने-अपने बूथों पर मौजूद रहकर आधार संख्या को मतदाता सूची से लिंक करने की जिम्मेदारी निभाएंगे। कार्य में कोताही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. जेके आभीर ने स्पष्ट किया कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पत्र लिखकर कक्षा पहली से आठवीं तक के शिक्षकों को बीएलओ की जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया था।
लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त एनके सोलंकी के कार्यालय से आगामी आदेश प्राप्त होने तक किसी भी बीएलओ को उनकी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं किया जाएगा। एसडीएम ने टोहाना, जाखल भूना के खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि बीएलओ की जिम्मेदारी निभा रहे सभी शिक्षक पूर्व की भांति अपनी ड्यूटी निभाएंगे। सभी बीएलओ सुपरवाइजर 12 अप्रैल को अपने-अपने बूथों पर मौजूद रहकर मतदाताओं के वोटर नंबर को उनकी आधार संख्या के साथ लिंक करने का कार्य करेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.