पानीपत : शिक्षा निदेशालय ने बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कर्मियों का विवरण शीघ्र निदेशालय को उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई है। बता दें कि हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थीं। ड्यूटी पर लगाए गए सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी गई थी कि वे किसी भी सूरत में गैरहाजिर नहीं रहेंगे। इसके बावजूद कर्मचारी परीक्षा ड्यूटी में शामिल नहीं हुए। परीक्षा की समाप्ति के बाद बोर्ड अधिकारियों ने इन कर्मचारियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अंबाला, कुरुक्षेत्र, भिवानी, फरीदाबाद, जींद, मेवात, पानीपत, पंचकूला, नारनौल व पलवल के जिला शिक्षा अधिकारी को इस बारे में पत्र (16/29-15 एचआरएल (2)) भेजा है। पत्र में अनुपस्थित कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई है। कर्मचारियों का पूर्ण विवरण, वर्तमान नियुक्ति स्थान व नियुक्ति आइडी की सूचना ई-मेल से अति शीघ्र भिजवाएं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.