जींद : सर्व कर्मचारी संघ ने सरकार से चुनाव के समय किए गए वादे पूरे करने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने तुरंत सकारात्मक कदम नहीं उठाए तो प्रदेश का कर्मचारी आंदोलन करेगा।
सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रामफल दलाल, सचिव सतीश शर्मा उपप्रधान संतोष यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि सरकार की उदासीनता ढुलमुल नीति के कारण स्वास्थ्य शिक्षा जैसे जन कल्याणकारी विभागों में नई भर्ती होने से असुविधा हो रही है। वहीं कर्मचारियों पर कार्य का बोझ बढ़ता जा रहा है।
ये हैं मांगें
संघ की मांगों में हरियाणा प्रदेश के सभी विभागों में काम करने वाले अनुबंधित, आउट सोर्सिंग डीसी रेट पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने, कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान देने, एक्स ग्रेसिया स्कीम को बहाल करने, राज्य मे आबादी के अनुसार पद स्वीकृत करने, बिजली बोर्ड रोडवेज मे निजी भागीदारी की बजाय सार्वजनिक रूप जारी रखने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जिन पदों की भर्ती के लिए सभी औपचारिकता पूर्ण कर ली गई थी, उन सभी पदों का परिणाम जारी करने की मांग की। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.