चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने स्कूलों में दाखिले के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने के बाद छात्रवृत्ति जैसी सुविधाओं के लिए भी इसे जरूरी कर दिया है। शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को आधार कार्ड बनवाने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया था, लेकिन अभी तक कई जिलों में इसे बनाने का काम पूरा नहीं हुआ है। अब छात्रवृत्ति के लिए आधार कार्ड जरूरी किए जाने से अभिभावकों और बच्चों की मुश्किलें बढ़ेंगी। पढ़ाई के लिए उन्हें मिलने वाली आर्थिक मदद भी नहीं मिल सकेगी।
शिक्षा विभाग का दावा है कि आधार कार्ड लिंक होने से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं का सीधा फायदा मिलेगा। प्रदेश में एक अप्रैल से नए सत्र के लिए एडमिशन भी ऑनलाइन किए गए हैं, जिसमें आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगानी अनिवार्य की गई है। उधर, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने शिक्षा विभाग के फैसलों पर एतराज जताते हुए इसे आनन-फानन में लागू किया फैसला करार दिया है। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.