जींद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल की बैठक निदेशक
माध्यमिक शिक्षा के साथ हुई। इस प्रतिनिधिमंडल में जींद से राज्य
कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक व राज्य संगठन सचिव बलबीर सिंह, वजीर सिंह,
राज्य महासचिव सीएन भारती, राजेंद्र बाटु व मुकेश यादव शामिल रहे। इस दौरान
उनके सामने कुछ मांगें रखी गई। जिनमें हटाए गए गेस्ट टीचरों व दूसरे
कर्मचारियों को तुरंत वापस लिया जाए, सभी प्रकार की पदोन्नति सूचियां शीघ्र
जारी हों, वर्ष दो हजार में लगे जेबीटी अध्यापकों को पदोन्नति सहित सभी
सेवा लाभ दिए जाएं, खाली पद नियमित भर्ती से भरे जाएं, सभी स्कूलों में
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियुक्त किए जाएं, सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य
विभाग अपने स्तर पर करवाए, तबादला नीति में संशोधन किए जाएं व इच्छुक
अध्यापकों के ही तबादले किए जाएं, अंतरजिला स्थानांतरण से वंचित अध्यापकों
को भी स्थानांतरण का मौका दिया जाए आदि मांगें शामिल थी।
इसके अलावा
पदोन्नति व सेवा नियमों में संशोधन करने के बारे में अधिकारी ने सहमति
जताई। अब अंग्रेजी विषय के लिए इलेक्टिव की शर्त नहीं रहेगी। इसके साथ ही
गणित व विज्ञान के अध्यापकों को भी पदोन्नति में छूट देने पर सहमति बनी है।
छूट गए अध्यापकों सहित सभी पदोन्नति सूचियां दस दिन में जारी होंगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.