.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday, 1 May 2016

खुद को मेधावी साबित करने के लिए परीक्षा देंगे विद्यार्थी

** नियम 134ए : 55 प्रतिशत की शर्त हुई वापस, सभी आवेदकों को मिली टेस्ट देने की छूट
सोनीपत : शिक्षा विभाग एवं निजी स्कूलों के बीच पिस चुके जरूरतमंद विद्यार्थी रविवार को खुद को मेधावी साबित करने के लिए परीक्षा देंगे। विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर यही है कि शिक्षा विभाग उन सभी विद्यार्थियों को टेस्ट में शामिल होने की अनुमति देगा, जिन्होंने नियम 134ए का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है। पूर्व कक्षा में 55 प्रतिशत अंक वाली शर्त को वापस ले लिया गया है। यह शर्त लगने से बिना टेस्ट दिए 135 विद्यार्थी मेधावी बनने की दौड़ से बाहर हो गए थे, अब उनके पास मौका है। परीक्षा में सोनीपत ब्लाक के 3703 विद्यार्थी दस परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। 
ड्राॅ 8 अप्रैल को घोषित होना था
पूर्व में शिक्षा विभाग ने 18 अप्रैल को ड्रा घोषित करने की घोषणा की थी, जिसे ऐन मौके पर स्थगित कर दिया गया। इसके बाद निरंतर धरने, प्रदर्शन हुए मंत्रियों के आवासों पर प्रदर्शन भी हुए। सरकार ने इसके बाद एक मई को टैस्ट करवा पांच मई से दाखिला करवाने की बात की है। 
एग्जाम पैटर्न को लेकर असमंजस
एससीईआरटी की ओर से तैयार किए गए प्रश्न पत्र को लेकर विद्यार्थियों, अभिभावकों में असमंजस की स्थिति है। यह तय नहीं हो सका है कि आखिर एग्जाम ऑबजेक्टिव होगा या सब्जेक्टिव। हालांकि कहा यह गया है 100 अंकों के प्रश्न पत्र के पांच भाग होंगे, जिसमें ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों ही तरह के प्रश्न हल करने होंगे। 
किसी बच्चे को हो परेशानी
प्रशासन की अोर परीक्षा संचालन से पूर्व उसकी तैयारियों को जांचने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुरथल अड्डा में एडीसी शिवप्रसाद शर्मा ने स्कूल प्रिंसिपलों, शिक्षा एवं प्रशासन से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि एग्जाम में किसी विद्यार्थी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। रोल नंबर से लेकर परीक्षा संचालन की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित किया जाए। परीक्षा के दौरान किसी किस्म का कोई विवाद उत्पन्न नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए। बैठक में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दयानंद आंतिल, स्कूल प्रिंसिपल संतोष राठी सहित सभी बीईईओ आदि उपस्थित थे।                                               db 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.