पानीपत : जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) संतोष ग्रोवर पर समालखा के पीटीआई स्वर्गीय मोमीराम को सेवानिवृत्त होने पर क्लीयरेंस देने के कारण कार्रवाई की गई है। माेमीराम के बेटे कुलदीप ने डीईईओ के खिलाफ कोर्ट में केस दायर कर पिता के सेवानिवृत्त होने पर बची राशि दिलाने की मांग की थी। इसकी 5 मई को सुनवाई भी थी। उससे पहले ही स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने शुक्रवार को उनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया।
डीईईओ संतोष ग्रोवर का कहना है कि उनकी कोई गलती नहीं थी। जिस स्कूल में मोमीराम पीटीआई थे, वहीं के प्रिंसिपल ने 92 हजार रुपए रोका हुआ था।
मामला मेेरे पास आया तो मैंने स्वर्गीय पीटीआई मोमीराम को एक ही बात कही थी कि वे अपने अन्य 5 भाई बहनों को भी साथ लेकर आए। क्योंकि परिवार में सभी सदस्यों की मौजूदगी जरूरी थी। कुलदीप अपने भाई बहनाें को लाने की बजाय कोर्ट चला गया। कई जगह शिकायत भी की। इसमें मेरा कहां कसूर है db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.