सिरसा : शिक्षा विभाग ने स्कूलों में अनियमितता व बिना कारण बताये गैरहाजिर
रहने वाले अध्यापकों पर कार्रवाई शुरू कर दी। विभाग ने स्कूलों में
अनियमितता करने व स्कूल से गैरहाजिर रहने वाले जिले के दस अध्यापकों को
प्रारंभिक जांच में दोषी मिलने पर चार्जशीट कर दिया है। इन अध्यापकों को
सर्विस रूल 7 और 8 के तहत चार्जशीट किया गया है।1 गांव वैदवाला के
राजकीय प्राथमिक की एसएस पद पर तैनात शिक्षिका चरणजीत है, जिसको चार्जशीट
किया गया है। आरोप यह है कि 22 जनवरी 2006 से शिक्षिका लगातार अनुपस्थित चल
रही है। जीएसएसएस मल्लेकां के शिक्षक गोपाल कृष्ण पर आरोप है कि पंयायती
चुनाव में गलत तरीके से प्रत्याशी को जीत दिलवाई थी। इन दोनों शिक्षकों को
हरियाण सर्विस रूल एक्ट के अंडर रूल सात के तहत चार्ज शीट किया गया है।
जीएसएसएस ममड़खेड़ा की एसएस शिक्षिका सुनीता रानी 1 अगस्त 2005 से गैरहाजिर
चल रही थी जिसके कारण इसे चार्जशीट किया गया है। जीजीएचएस खरियां के साइंस
शिक्षिका आरती शर्मा पर आरोप है कि 16 मई 2005 से गैरहाजिर चल रही है,
जिसके चलते चार्जशीट किया गया है। जीएमएस तख्तमल के मैथ अध्यापक सतबीर सिंह
को विभाग द्वारा जार्च शीट किया गया है। इसपर आरोप है कि 4 सितंबर 2004 से
गैरहाजिर चल रहे हैं। नीरज बांगा पर आरोप हे कि 21 मार्च 2011 से लगातार
गैरहाजिर चल रहे हैं। अबूबशहर की एसएस शिक्षिका कमलेश रानी द्वारा गलत
विकलांग प्रमाण पत्र से नियुक्ति लेने के चलते चार्ज शीट किया गया है।
जीजीएसएसएस की शरणपाल कौर द्वारा मिड डे मिल के राशि में गड़बड़ी करने पर
चार्ज शीट किया गया है। dj
.

Breaking News
News Update:
*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.