दी जाएगी ट्रेनिंग
एक मई को महेंद्रगढ़ ब्लॉक में राजकीय
मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में एक मई को दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक
तथा कनीना ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सुबह 10 से 11 बजे
तक ट्रेनिंग दी जाएगी। दो को अटेली ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय
में सुबह 10 से 11 बजे तक तथा नारनौल नांगल चौधरी ब्लॉक की ट्रेनिंग 3 मई
को सुबह 10 से 11 बजे तक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल के
बड़े हॉल में दी जाएगी।
जिले के पांचों ब्लॉकों में 1 से 3 मई तक चलेगा कार्यक्रम
"जिले के
सभी पांचों ब्लॉक के स्कूल मुखियाओं के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम से हाजिरी
लगाने को लेकर एक मई से 3 मई तक ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू हो रहा है। एक मई
को महेंद्रगढ़ कनीना, दो मई को अटेली तथा 3 मई को नारनौल नांगल चौधरी के
स्कूल मुखियाओं के लिए निर्धारित स्कूलों निर्धारित समय पर ट्रेनिंग
कार्यक्रम होगा। संबंधित स्कूल मुखिया इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में अवश्य भाग
लें।"-- मुकेश लावनिया, जिला शिक्षा अधिकारी, नारनौल, महेंद्रगढ़।
ट्रेनिंग की तैयारी पूरी
इस विषय में मॉडल
संस्कृति स्कूल के प्राचार्य आरपी कौशिक ने बताया कि एक मई को उनके
विद्यालय में महेंद्रगढ़ ब्लॉक के स्कूल मुखियाओं की ट्रेनिंग होगी। इसके
लिए दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक का समय निर्धारित है। सभी स्कूल मुखिया
कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले टीचर के साथ समय पर पहुंचे।
ट्रेनिंग में भाग नहीं लेने वाले स्वयं होंगे जिम्मेवार
शिक्षा विभाग
ने जिले के सभी खंडों के अधीन आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक राजकीय
उच्च विद्यालय के मुखियाओं को बायोमैट्रिक सिस्टम से हाजिरी लगाने की
ट्रेनिंग के लिए डीपीसी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा
विद्यालय के मुखियाओं को यह भी निर्देश दिए गए है कि वे अपने विद्यालय के
किसी एक युवा टीचर जो कंप्यूटर के बारे में जानकारी रखता हो, को अवश्य साथ
लेकर आएं, जिससे की बायोमैट्रिक से हाजिरी को शत-प्रतिशत लागू किया जा सके।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.