करनाल : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जून में आयोजित
होने वाली परीक्षाएं अब केंद्रीय विद्यालयों में आयोजित करने के खाका तैयार
किया जा रहा है। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ. धर्मपाल ने बताया
की इससे पूर्व यह परीक्षाएं इग्नू के अध्ययन केंद्रों पर होती थी। इग्नू और
केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली के मध्य एक एमओयू हुआ है। जिसके तहत
पूरे देश में जून में होने वाली परीक्षाओं की जिम्मेदारी केंद्रीय विद्यालय
संगठन को दी गई है।
इसके लिए देश के 641 जिलों में संचालित केंद्रीय
विद्यालयों के सेवाएं इग्नू जून में होने वाली परीक्षाओं के लिए लेगा। डॉ.
धर्मपाल के अनुसार केंद्रीय विद्यालय झज्जर को छोड़कर हरियाणा में संचालित
सभी केंद्रीय विद्यालयों से उनकी सहमति ले ली गई है। इग्नू ने यह कदम उच्च
शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने और निष्पक्षता के साथ परीक्षाएं करवाने के लिए
उठाया है। जिससे की किसी प्रकार की कोई भी धांधली न हो इसका ध्यान रखा गया
है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.